Vitara Brezza नये लूक मे आयी सामने जाने क्या है नया इसमे और जाने Breeza की on road price
आज हम बात करने वाले हैं देश की नंबर वन कंपनी Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की Vitara Brezza के बारे में, Brezza एक कॉम्पैक्ट SUV है जिसमे आपको मिलता है 1.5 लीटर BS6 पेट्रोल इंजन जोकि पावर प्रोड्यूस करता है
Brezza on road price
गाड़ी की शुरुआती कीमत की बात करें तो ब्रेजा ऑन रोड बेस मॉडल प्राइस 7 लाख 61 हजार 500 रुपए रखी गई है और टॉप मॉडल की कीमत 11 लाख 10 हजार 500 रुपए तक मिल जाती है।
LXI -7 लाख 61 हजार 500 रुपए
VXI -8 लाख 67 हजार 500 रुपए
ZXI -9 लाख 42 हजार 500 रुपए
ZXI PlUS- 9 लाख 87 हजार 500 रुपए
LXI AT- 9 लाख 90 हजार 500 रुपए
ZXI AT -10 लाख 62 हजार 500 रुपए
ZXI+ AT- 11 लाख 10 हजार 500 रुपए
Brezza colour variant
यह गाड़ी आपको सिंगल कलर टोन और डबल कलर टोन मे उपलब्ध है। इस गाड़ी में आपको 9 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे सिंगल टोन मे आपको 4 कलर मिलेंगे ब्लू, सिल्वर, ग्रे, वाइट, ऑरेंज, रेड। वही यह गाड़ी आपको डबल टोन कलर में आपको 3 कलर मिलेंगे ब्लू ब्लैक, रेड ब्लैक, ब्लैक ऑरेंज।
Brezza Exterior look
यह गाड़ी सिंगल स्टोन कलर एवं ड्यूलटोन कलर में उपलब्ध है, इस गाड़ी का फ्रंटलुक काफी बोल्ड नजर आता है, इसमें आपको ड्यूल प्रोजेक्टर हैडलाइट मिलेंगे उसके नीचे ही आपको ड्यूल फंक्शनिंग DRL मिलते हैं जो टर्न इंडिकेटर का भी काम करते हैं, गाड़ी के फ्रंट ग्रील क्रोम के दिए गए हैं, बंपर के नीचे की तरफ आपको फोग लैंप मिल जाता है ओवरऑल फ्रंट डिजाइन की बात करी जाए तो देखने में काफी अच्छा लूक दिया गया है।
आपको इसमें आपको ORVM साइड मिरर इंडिकेटर के साथ मिलता है, गाड़ी के ऊपर मे आपको रूफ रेल भी मिल जाएगी, इसमें आपको शार्क एंटीना नहीं मिलेगा इसमें एंटीना आगे की तरफ दिया गया है जो शायद आपको डिसएप्वाइंट्स कर सकता है।
इस गाड़ी के रियर लुक की बात करें तो इसमें आपको रिवर्स पार्किंग सेंसर मिल जाता है रूफ में आपको स्पाइलर मिल जाएगा, इसमें आपका स्प्लिट टैलेंप दिए गए हैं यह LED बैकलाइट के साथ आते हैं और पीछे नंबर प्लेट के ऊपर क्रोम लाइन से विटारा ब्रेजा ब्रांड का साइन नेम मिल जाएगा।
Brezza Interior look
गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको फ्लैट इंटीरियर देखने को मिलेगा स्टीयरिंग व्हील में आपको लेदर रैप मिल जाता है स्टेडियम खेल में हल्के हल्के से क्रोम लाइनिंग भी दी गई है स्टेरिंग नहीं आप को कंट्रोल बटन मिल जाएंगे इससे आप अपने इन्फोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल कर पाएंगे और गाड़ी में आपको कीलेस एंट्री यानी आप बिना चाबी के गाड़ी को पुश स्टार्ट बटन के द्वारा स्टार्ट कर पाएंगे।
इस गाड़ी में आपको स्पीडोमीटर नॉर्मल दिए गए हैं आप इसका कलर चेंज कर सकते हैं इसमें आपको छोटा सा MID Display दिया गया है, जिसमें आपको थोड़ी बहुत जानकारी मिल जाएगी जैसे कि पेट्रोल की इंफॉर्मेशन, माइलेज की इंफॉर्मेशन, आपके गियर के इंफॉर्मेशन, यह सभी इंफॉर्मेशन आपको स्पीडो मीटर में मिल जाएगी।
इस गाड़ी के इन्फोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो आपको टॉप मॉडल में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है जो ऑटोकार प्ले और एप्पल कार प्ले दोनों का सपोर्ट मिल जाएगा गाड़ी में देखा जाए तो अच्छे प्लास्टिक का यूज़ किया गया है आपको इसमें शिकायत नहीं होने वाली है काफी हैवी प्लास्टिक का यूज़ किया गया है जो ब्लैक कलर का डैशबोर्ड है देखने में काफी अच्छा लगता है।
गाड़ी ड्राइवर के लिए सीट की हाइट को आरजस्ट किया जा सकता है जो काफी अच्छी बात है यानी कि कम हाइट वालों के लिए भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, गाड़ी में बैक पैसेंजर स्पेस की बात करी जाए तो अच्छा खासा स्पेस दिया गया है 6 फीट 3 इंच बैक सीट मैं बैठने में आपको कोई भी परेशानी नहीं वाली है
Brezza Specification
इस गाड़ी में आपको BS6 इंजन 1466cc 4 सिलेंडर BS6 पेट्रोल इंजन मिलता है इस गाड़ी की पावर की बात करें तो यह है 103.26Bhp की पावर जनरेटर करती है और इंजन टॉर्क 138Nm जनरेट करता है और इस गाड़ी में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों दिया गया है यह गाड़ी SUV होने के बावजूद भी अच्छी खासी माइलेज 17 से 18.73 kmph देती है।
गाड़ी के डायमेंशन की बात करें तो लड़की लंबाई 3995 mm, गाड़ी की चौड़ाई 1790 mm, गाड़ी की ऊंचाई 1640 mm और व्हील बेस 2500 mm के दिये गए है।
इस गाड़ी में अच्छा-खासा डिजिटल मिल जाता है जिसमें आप आराम से दो बड़े सूटकेस और एक छोटा बैग तो आसानी से इस गाड़ी में रख पाएंगे इसके बूट स्पेस 328 लीटर का दिया गया है।
Brezza Safety
गाड़ी की सेफ्टी की बात करें तो महिंद्रा ने इसमें सेफ्टी का ध्यान रखते हुए काफी अच्छा काम किया हुआ है यह गाड़ी Global NCAP के द्वारा टेस्ट में यह 4 स्टार रेटिंग हासिल कर पाने में कामयाब रही है जो सेफ्टी के लिए आज से काफी अच्छा है। इस गाड़ी में आपको दो एयर बैग मिल जाते हैं जो ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए दिए गए हैं। सीट बेल्ट reminder,स्पीड लिमिट अलारम जो आपको 80km/h से जायदा होने पर इंडिकेट करेगी जैसे safety features दिये गये है।
Brezza Competitor
इस समय एक से बढ़कर एक गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च हो रही है और सब में एक से एक बढ़कर नए नए फीचर्स दिए जा रहे हैं उसको देखते हुए यह गाड़ी फीचर्स के मामले में इन गाड़ियों को टक्कर देने में कामयाब रहेगी या नहीं यह तो कस्टमर पर निर्भर करेगा किसके फीचर्स काफी है या नहीं
Vitara Brezza के कंपीटीटर की बात करें तो इसमें आपको MG Astor, Mahindra XUV 300, Tata nexon, Tata Punch, Hyundai venue जैसी गाड़ियां ब्रेजा कंपीटीटर रहेंगी। यह सभी गाड़ियां लगभग इतनी ही प्राइस रेंज में उपलब्ध है।
Brezza pics
Vitara Brezza |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें