MG Astor Morris Garages की पहली SUV AI फीचर के साथ भारत मे हुई लॉन्च जाने खासियत


MG Astor

आज हम बात करेंगे एमजी  एस्टर  की जो कि ब्रिटिश कंपनी की बेहतरीन एसयूवी है आप इसको 21 October 2021 से बूकिंग करा सकते है आज MG Astor की  कुछ खासियत पर हम ध्यान देंगे और जानेंगे की यह SUV कितनी दमदार हैं और MG Astor Morris Garages की पहली SUV AI फीचर के साथ भारत मे लॉन्च हुई   यह गाड़ी अपने सेगमेंट की अब तक की सबसे बहतरीन फीचर के साथ लॉन्च की गयी  है अभी इसके मुक़ाबले और इतने कम कीमत मे कोई और एसयूवी इतने फीचर के साथ अभी तक लॉन्च नही की गई है तो आइए जानते हैं इसकी कुछ खासियतो के बारे मे ।  

 MG Astor की कुछ खास बातें

MG Astor में पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम दिया गया हैजो वॉइस कमांड के जरिए काम करेगा इसमे आपको  i-smart इंटरनेटकार फीचर मे आपको 80 प्लस कन्नेक्टेड फीचर जैसे  jio ,jio savaan ,,map my India ,park plus जैसे कई apps pre लोडेड मिल जाते है , autonomous level-2 का भी  सपोर्ट दिया गया है । गाड़ी मे 3 स्टेरिंग मोड urban, normal , dynamic EPS Mode मिल जाते है , गाड़ी के बूट स्पेस की बात करें तो इसमें लगभग 400 ltr का आपको बहुत बेहतरीन स्पेस  मिल जाता है जो हर गाड़ी में आउटडोर के लिये चाहिए होता है इस में आप आराम से तीन सूटकेस और दो छोटे बैग की अच्छी ख़ासी जगह मिल जाती  हैं बूट स्पेस मे  लाइट भी दी गई है ताकि रात के समय सामान रखने मे  कोई परेशानी ना हो। इसमे आपको Infinity के component स्पीकर दिये गया है जो बेहतर साउंड आउटपुट देता है 

 MG Astor का एक्सटीरियर

सबसे  पहले हम इसके एक्सटीरियर  पर नज़र डालते है पहले हम हेडलाइट की बात करेंगे देखने में बहुत ही सुन्दर फुल एलईडी हाव्कआइ

MG Astor Exterior
 हैडलैम्प दिये गये है जो की ड्राइविंग को रात के समय बेहतर विसूलिटी  के लिये काम आएगी इसमें फ्रंट ग्रिल भी  काफी बेहतर दिया गया है आपको इसमें क्रोम फीनिशिंग देखनों को मिलेंगी  और डोर हैंडल में भी क्रोम लाइन दी गई है जो देखने मे काफी सुंदर दिखाई देती है इसकी छत पर आपको रूफ रेल मिल जाती है और ऊपर आपको मिल जाता है पैनोरमिक सनरूफ  इसमें आपको 17 इंच के alloy व्हील मिल जाते हैं जिससे  ग्राउंड क्लियरेंस काफी बेहतर हो जाता है जिससे आप खड़े होकर बाहर का भी मजा ले सकते हैं ।  इसमें आउटसाइड orvm मिरर मैं आपको एक एक कैमरा दिया गया है जो 360 डिग्री एंगल देखने मे मदद करेगा  और उसी पर आपको  साइड इंडिकेटर भी मिल जाता है और गाड़ी के पीछे ऊपर की तरफ शार्क एंटीना दिया गया  है।

 MG Astor का इंटीरियर

गाड़ी का इंटीरियर बहुत ही खास बनाया गया है गाड़ी की बात करें तो इसमे प्रीमियम सॉफ्ट टच डेश बोर्ड दिया गया है इसके हैंडल

MG Astor Interior


में
  लेदर  का यूज़ किया गया है  और हैंडल में ही राइट हैंड मे  वॉइस कमांड और इंस्ट्रूमेंट पैनल कंट्रोल करने के फीचर दिये गये  हैं तो वही आपको लेफ्ट हैंड की तरफ   हैंडल में ही  वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिये बटन भी मिल जाते हैं स्टेरिंग व्हील नीचे से फ्लैट शेप क्रोम फिनिशिंग मे दिया गया है जो एक बेहतरीन लुक देता है इसमें टेलिस्कोप का ऑप्शन नहीं दिया गया है लेकिन स्टेरिंग को बस आप ऊपर नीचे अपने हाइट के अनुसार अरजेस्ट  कर सकते हैं

इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल 17.78 cm का दिया गया है इसमें आपको बहुत ही सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे क्योंकि यह कार ड्राइविंग ऑटोनोमस  ड्राइविंग लेवल  सेकंड के साथ आती है इस फीचर  से कार एक स्पीड पर एक लाइन में चलती रहेगी जो भी इसके आगे गाड़ी  जा रहा होगी  गाड़ी उसी के स्पीड के अनुसार अपनी स्पीड को बड़ाती और घटती रहेगी अगर कोई  इसके सामने  अचानक आ जाती है तो यह कार अपने आप को धीमा कर लेती है अगर आगे वाली कार रुक जाती है तो यह  कार भी रुक जाती है इंडिया की  यह पहली SUV कार है जो autonomous level 2 पर आई है,  

और इस गाड़ी में आपको पुश  स्टार्ट बटन का फीचर भी मिल जाता हैऔर ऑटोमैटिक वाइपर सेन्सर भी दिया गया है ,इस गाड़ी में आपको 10.1 इंच का  इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि काफी अच्छा साइज है  इसमें आपको बहुत सारे इंफॉर्मेशन मिल जाएंगे जो 80 प्लस कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती हैं इसमें आपको personal AI assistant सिस्टम भी दिया गया है जो आपकी वॉइस कमांड को डिटेक्ट करेगा जैसे कि आपने एलेक्सा का यूज़ किया करते  है  यह  सेम उसी प्रकार से  काम करता है इसमें आपको 360 डिग्री कैमरे भी  दिया गया है जो गाड़ी के चारों तरफ का व्यू को दिखाता है ।  इसमें गाड़ी  के अंदर से ही बाहर का  व्यू  देखा जा  सकते हैं जो  ट्रैफिक में  आपकी काफी  हेल्प करेगा । 

 MG Astor इंजन ऑप्शन और पावर

इंजन ऑप्शन की बात करें तो MG Astor में 2 इंजन ऑप्शन के साथ लांच किया गया है इसमे आपको 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 PS की पावर और 220 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा दूसरा इंजन मॉडल1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ हैजो 120 HP की पावर और 150 nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसको सपोर्ट मिलता है स्पीड टॉप कन्वर्टर गियर बॉक्स  से इसमें केवल आपको ऑटोमेटिक इंजन का ही ऑप्शन ही मिलता है।

 MG Astor की किमते और वेरियंट 

गाड़ी की प्राइस रेंज की बात करें तो गाड़ी को काफी  कम रेंज में उतारा गया है जो आम लोगों के बजट में बिल्कुल फिट बैठती है MG Astor की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है। और 16.78 लाख रुपये तक चली जाती  है। MG Astor के 4 मॉडल को 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है Astor का बेस मॉडल Style है और टॉप मॉडल  MG Astor Sharp Turbo AT है जो कि कीमत  16.78 लाख रूपये की है। इसमे आपको वेरयनट देखनों को मिलेंगे जो इस प्रकार है 

MG Astor Style  इसकी कीमत  9.78 lakh रूपये है , MG Astor Super इसकी कीमत 11.28 लाख रूपये से लेकर 12.68 लाख रूपये तक है, MG Astor Smart इसकी कीमत 12.98 लाख रूपये से लेकर 15.88 लाख रूपये तक है, MG Astor Sharp इसकी कीमत 13.98 लाख रूपये से लेकर 16.78 लाख रूपये तक है।  

 MG Astor के दमदार सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी को ध्यान मे रखते हुए काफी अच्छे एवं  ज्यादा फीचर्स भी दिए गए हैं  जैसे कि इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा दिया है और इसमें आपको 6 एयर बेग्स सपोर्ट दिया गया है और चारो व्हील मे डिस्क ब्रेक ABS सिस्टम ,ब्रेक अससिस्ट ,टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम जो गाड़ी के हवा को चेक करेगा  , रिर्वस पार्किंग सिस्टम गाड़ी को बैक करने मे काफी मदद करता है , एक्टिव कोरनिंग ब्रेक कंट्रोल  ,हिल होल्ड कंट्रोल से गाड़ी को पहाड़ी रास्तो मे गाड़ी को ऊपर चढ़ाई करने  और हिल डीसंट कंट्रोल से पहाड़ी रास्तो मे गाड़ी को नीचे उतारने मे ये फीचर्स आपकी काफी मदद करेंगा, इसमे आपको स्पीड वार्निंग सिस्टम जो स्पीड को ऑटोमैटिक आर्जेस्त कर सकते है  इसमे आपको सफेटी के और भी अच्छे फीचर मिल जाते है ।







 

 

 

टिप्पणियाँ