ValksWagen Tiguan Bahrat मे हो गई है launch आज ही करे टेस्ट ड्राइव के लिये बूकिंग

  


ValksWagen Tiguan
आज मैं लेकर आया हूं आपके लिए वॉल्स वैगन टाइगून का नया अपडेट वोक्सवैगन ताइगुन suv मॉडल में आपको  यूरोप  के मॉडलों की झलक नजर आएगी आपको बताते हुए अच्छा लग रहा है जो लोग इस गाड़ी को लेकर एक्ससाइटेड थे उनके लिये ValksWagen Tiguan bahrat मे हो गई है launch आज ही करे टेस्ट ड्राइव के लिये बूकिंग  आज हम इस गाड़ी की खासियत पर नजर डालेंगे और देखेंगे की यह भारतीय बाजार में कितने कीमत में लांच  हुई है और  इस गाड़ी में कितना दम है जो इस गाड़ी को और  कंपनी की suv गाड़ीयो से इसे खास अलग बनाती है आज हम इसके सेफ्टी से लेकर भी बात करेंगे कि यह कितनी सेफ है आपके और आपके परिवार के लिए

ValksWagen Tiguan Launch Date

वोक्सवैगन ताइगुन फाइनल्ली ओक्टुबर 2021 के महिने मे लॉंच हो चुकी है आप इसकी टेस्ट ड्राइव बूक करा सकते है इसके आधारिक वैबसाइट पर जाकर ,टेस्ट ड्राइव के दौरान आप इसकी खूबियो और खासियतो को जायदा बहतर समझ पायगे।

इस शानदार एसयूवी की कीमत भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर रखी गई है ताकि उनके बचत में फिट हो सके इसकी कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 10 लाख 49  हजार  से लेकर 17 लाख 49  हजार भारतीय रुपए रखी गई है।

ValksWagen Tiguan Varient और price range 

इसके वैरिंट की बात करें तो इसके कंपनी ने साथ वैरीअंट भारतीय  शोरूम में उतारे हैं  Tiguan 1.0 ltr वाला  इंजिन 999 सीसी पावर और 1.5 ltr इंजन 1498 सीसी पावर का है 

  • Tagium 1.0 petrol comfortline  10.49 लाख 

  • Tagium 1.0 petrol high line       12.49 लाख 

  • Tagium 1.0 petrol highline AT  14.09 लाख

  • Tagium 1.0 petrol auto offline  14.56 लाख 

  • Tagium 1.5 PSI petrol GT         14.99 लाख 

  • Tagium 1.0 petrol topline AT    15.90 लाख 

  • Tagium 1.5 petrol GT + AT        17.49 लाख

ValksWagen Tiguan Exterior Design है काफी खास 

ValksWagen Tiguan
यह एक मध्यम आकार की एसयूवी है इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार है, गाड़ी के फ्रंट मे एसयूवी सिग्नेचर LOGO दिया गया है उस के ठीक ऊपर एक स्प्लिट क्रोम ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, नीचे की तरफ बॉडी क्लैडिंग के साथ आक्रामक बम्पर और फॉक्स स्किड प्लेट से लैस है। इसमें सूक्ष्म क्रोम टच भी हैं, जो इसे एक बहतरीन लुक देता है जो देखने मे काफी शानदार है ।

इसमे बड़े रूफ रेल्स, अललोय व्हील 16 इंच एवं 17 इंच के दिये गए है और उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस 188 mm के साथ आता है जिससे गाड़ी को अच्छा खासा ग्राउंड क्लेयरेंस मिल जाता है जो खराब सड्को के लिये फायदे मंद होता है । SUV को एक मोटी बॉडी क्लैडिंग मिलती है जो इसकी लंबाई में चलती है। पीछे की तरफ VW Taigun में LED एलिमेंट्स के साथ C-शेप टेल-लैंप्स और एक हॉरिजॉन्टल लाइटबार है जो टेलगेट के आर-पार चलता है। 

ValksWagen Tiguan Interior Design लाजबाब

ताइगुन एसयूवी की डैशबोर्ड देखने मे काफी अच्छी प्लास्टिक क्वालिटी का दिया गया है जो आपको देखने मे काफी सुंदर है और आपको पसंद जरुर आने वाला है, गाड़ी की स्टेरिंग व्हील की बात करें तो वोक्सवैगन ताइगुन ने स्टेरिंग व्हील को अपनी पुरानी गाड़ियो से हटकर नीचे से उसको न्यू फ्लैट डिजाइन दिया गया है, जो गाड़ी के स्टेरिंग को अलग ही लुक देता है स्टेरिंग पर लेदर रेप का यूज़ किया गया है  स्टेरिंग में आपको टेलीस्कोपिक एवं टिल्ड दोनों ही ऑप्शन मिल जाते हैं जिससे आप अपने हाइट के अनुसार ऊपर नीचे आगे पीछे अर्जेस्ट कर सकते हैं और स्टेरिंग व्हील में ही आपको वॉल्यूम कंट्रोल क्रूस कंट्रोल के बटन देखने को मिलेगा जिससे आप आपने गाड़ी  के इंस्ट्रुमेंटल कंट्रोल और गाड़ी के इन्फोटेनमेंट सिस्टम को भी कंट्रोल कर सकते है।

इसकी स्टेरिंग मैं ही आपको पेडल शिफ्टर देखने को मिलेगा जिसे आप अपने फिंगर से ही गियर को शिफ्ट कर सकते हैं

सेंट्रल कंसोल की बात करें तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay के सपोर्ट के साथ 10 inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल 8 इंच का दिया गया है , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर-साइड आर्मरेस्ट और ऑटो-डिमिंग IRVM है। 

SUV में लेदर बकेट सीट्स मिलेंगी जो ड्राइव के लिए काफी बेहतर मानी जाती है और आप इसमें सीट को अपनी हाइट के अकॉर्डिंग ऊपर नीचे भी अर्जेस्ट कर पाएंगे, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है,  जो गाड़ी के लुक को चांद चांद लगा देता है इसमें वह सभी सहारे फीचर्स इसके डिजाइन में दिए गए हैं जो आपको गाड़ी के अंदर बैठकर आपको आराम फील दे।

गाड़ी की पिछली सीट की बात करें तो आप काफी अच्छा लेग स्पेस मिल जाता है और आपको हेड  स्पेस भी काफी अच्छा दिया गया है अगर हम लोग पीछे बैठे तो काफी अच्छा महसूस होगा बैठने वालों के लिए भी इसमें आर्मरेस्ट दिया गया है जो काफी वाइड है दो पैसेंजर आराम से अपने हाथ को इसपर रखकर सपोर्ट ले सकेंगे।

VolksWagen Tiguan Specification

Volkswagen Tiguan SUV को 2 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल के साथ आता है, जहां पहला इंजिन 115ps  की पावर और 178Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है, वहीं दूसरा इंजिन1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150ps की पावर और 250Nm का टार्क पैदा करेगा।

ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (1.0L पेट्रोल) और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (1.5L पेट्रोल) शामिल होंगे जो 138bhp 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस हैं। 1.5L मॉडल का दावा है कि यह 183kmph की शीर्ष गति तक जा सकती है  केवल 9.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है।इस गाड़ी मैं आपको अच्छा खासा टाइम मिल जाता है जो 50 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है 

गाड़ी की एवरेज की बात करें तो इस गाड़ी का एवरेज 1 ltr पेट्रोल मे लगभग 16.44 किलोमीटर से लेकर 18.10 किलोमीटर तक का रेंज देती है

 

Specifications

Volkswagen Taigun

Length

4221 mm

Width

1760 mm

Height

1612 mm

Ground Clearance

188 mm

Boot Space

385 Ltr

Engine Option

1.0L(999cc), 1.5L(1498cc)

Max. Power  

115 ps  and 150 ps 

Max.Torque

178 Nm and 250 Nm

Top Speed

approx-183Kmp/h

0 to 100

9.9 seconds

 

VolksWagen Tiguan Safety Features से लेस  

वोक्सवैगन ताइगुन को सुरक्षा मांको को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है इस NACP द्वारा 5 स्टार रेटिंग दिया गया है इसमें सुरक्षा  की   अधिकांश सुविधाओं से लैस है, इसमें आपको डुअल-फ्रंट एयरबैग  ड्राइवर  और को-ड्राइवर दोनों  के लिए दिए गए हैं इसके टॉप  वेरिएंट  मैं आपको 6 एयर बैग मिल जाएगा। 

इसमें  डिस्क ब्रेक एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक एसिट, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स दिए  गए हैं जो काफी सुरक्षा प्रदान करेंगे इसके हाई-एंड वैरिएंट में ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, हिल-होल्ड और हिल-डिसेंट कंट्रोल और भी बहुत  अच्छे फीचर आपको देखने को मिलेगा।

इतने सारे फीचर्स के साथ यह गाड़ी भारतीय बाजार में लांच हुई है हमारी राय में तो यह गाड़ी आपके लिए  पर्फेक्ट साबित हो सकती है।  इससे वे सभी  फीचर्स मिल जाते हैं जिसको हम अपनी गाड़ियों में देखना चाहेंगे  जो आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है 

VolksWagen Tiguan Competitor

भारत में इस गाड़ी का मुकाबला Skoda Kushaq , Tata Harrier, Hyundai Creata , MG Hactor के साथ देखने को मिलेगा यह सब गाड़ियां भी अपने आप में काफी दम रखती हैं अब देखना यह है कि आपको कौन सी गाड़ी इनमें से ज्यादा पसंद आती है। 

 

 

 

 


टिप्पणियाँ