Renault Kiger बहतरीन डिज़ाइन, कलर, कीमत और फीचर्स सब कुछ है इसमे खास जानें इस सस्ती SUV के बारे मे
खास फीचर इस गाड़ी मैं आपको नये डिजाइन की Smart key मिलेगी इस smart key मे खास फीचर दिया गया हुआ है जैसे ही आप गाड़ी के पास पहुंचेंगे तब यह गाड़ी ऑटोमेटिक लिए अनलॉक हो जाएगी और जैसे ही गाड़ी से आप डिस्टेंस बनाएंगे गाड़ी ऑटोमेटिक लॉक भी हो जाएगी।

Renault Kiger
यह SUV भारतीय बाजार मे दो इंजन विकल्प में 3 सिलेंडर 1.0L एनर्जी और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन होने के बाबजूद यह SUV बहतरीन माइलेज देती है एआरएआई टेस्टिंग सर्टिफिकेशन के अनुसार 18.24 से लेकर 20.53 kmpl का माइलेज देती है। यह 2 गियरबॉक्स की पेशकश के साथ आता है - एएमटी और सीवीटी इसमे आपको 3 ड्राइव मोड मिलते हैं। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए Renault Kiger में Eco, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, इन तीनों मोड का यूस आप अपने ड्राइव कम्फर्ट के अनुसार बदल सकते है।
Renault Kiger Price Range और variant
Renault Kiger को 5 लाख 64 हजार की शुरुआती कीमत रखी गई है और यह प्राइस रेंज 10 लाख 09 हजार रुपये तक जाती है। ग्राहक को 23 वेरिएंट ऑप्शन दिये गए है।
- RXE MT 5 लाख 64 हजार
- RXL MT 6 लाख 54 हजार
- RXT MT 7 लाख 02 हजार
- RXL AMT 7 लाख 40 हजार
- RXT DUAL TONE 7 लाख 22 हजार
- RXT MT 7 लाख 37 हजार
- RXT AMT 7 लाख 52 हजार
- RXT MT DUAL TONE 7 लाख 57 हजार
- RXT AMT DUAL TONE 7 लाख 72 हजार
- RXT AMT 7 लाख 87 हजार
- RXZ MT 7 लाख 91 हजार
- RXT AMT DUAL TONE 8 लाख 07 हजार
- RXZ MT DUAL TONE 8 लाख 11 हजार
- RXT TURBO MT 8 लाख 12 हजार
- RXT TURBO MT DUAL TONE 8 लाख 32 हजार
- RXZ AMT 8 लाख 41 हजार 41030
- RXZ AMT DUAL TONE 8 लाख 61 हजार 61030
- RXT X-TRONIC (CVT) TURBO 9 लाख
- RXZ TURBO MT 9 लाख 01 हजार
- RXT X-TRONIC (CVT) TURBO DUAL TONE 9 लाख 20 हजार
- RXZ TURBO MT DUAL TONE 9 लाख 21 हजार
- RXZ X-TRONIC (CVT) TURBO 9 लाख 89 हजार
- RXZ X-TRONIC (CVT) TURBO DUAL TONE 10 लाख 09 हजार
इनमे से कोई भी अपने बचत के अनुसार खरीद सकते है। प्रत्येक संस्करण ग्राहकों की आवश्यकताओं और सेगमेंट में जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और सभी ट्रिम्स में आकर्षक कीमत तय की गई है। ग्राहकों को हर स्तर पर एक मूल्यवान लाभ मिलता है और उच्च वेरिएंट में स्टाइलिश डुअल-टोन संयोजन चुनने का विकल्प भी होता है।
Renault Kiger colour variant
यह SUV भारतीय बाजार सिंगल टोन और डुयल टोन कलर ऑप्शन मे आती है, यह 11 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं। कैस्पियन ब्लू, मिस्ट्री ब्लैक के साथ महोगनी ब्राउन, मिस्ट्री ब्लैक के साथ मूनलाइट सिल्वर, मिस्ट्री ब्लैक के साथ एलसी कूल व्हाइट, मिस्ट्री ब्लैक के साथ प्लैनेट ग्रे, मिस्ट्री ब्लैक के साथ रेडिएंट रेड, मिस्ट्री ब्लैक के साथ कैस्पियन ब्लू, प्लैनेट ग्रे, मूनलाइट सिल्वर, महोगनी ब्राउन और आइस कूल व्हाइट।
Renault Kiger dimension
इस SUV की लंबाई 3,991 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,600 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर का है, इसका बूट स्पेस 405 लीटर का दिया गया है जो काफी सामान को इसमे रखा जा सकेगा।
Renault Kiger engine और power performance
1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2800-3600 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
1-लीटर पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 6250 आरपीएम 72 PS और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।
1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2400-4400 आरपीएम पर 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन X-Tronic-CVT से लैस है।
Renault Kiger Exterior Design
शानदार डिजाइन बनाया गया है, रेनो किगर निश्चित रूप से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचेगा, चाहे आप कहीं भी जाएं। मस्कुलर एसयूवी स्टांस के साथ इसका शानदार डिजाइन आपको जरूर पहली नज़र मे आपको अपना दीवाना बना लेगी। गाड़ी को काफी खूबसूरती के साथ डिज़ाइन किया गया है।
इसके फ्रंट लूक पर नज़र डाले तो सामने से काफी अग्रेसिव लुक है सामने ग्रिल में क्रोम दिया गया है बीच में रोड का काफी बड़ा ब्रांड logo भी दिया गया है। इस के हेडलाइट में ऊपर की तरफ led drl उसके नीचे टर्न इंडिकेट दे गए हैं बंपर मैं आपको 3 प्योर विजन ट्रिपल LED दी गई है, फ्रंट बंपर को थोड़ा सा स्पोर्टी लुक दिया गया है नीचे से ये थोडा सा आगे की तरफ निकला हुआ है,
इसमें आपको साइड मिरर Orvm टर्न इंडिकेटर के साथ दिया गया है इसे आप ऑटोमेटिक आरजेस्ट कर सकते हैं। इसमें आपको 16 इंच के अललोय व्हील दिए गए हैं, इसके छत में आपको रूफ रेल भी दी गई है जिससे गाड़ी को स्पोर्टी लुक मिलता है पीछे की तरफ आपको शार्क एंटीना दिया गया है रियर में आपको स्पोर्टी लूक का स्पोइलर भी मिल जाएगा, गाड़ी के पीछे आपको वाइपर भी मिल जाएगा,गाड़ी का पीछे का लुक भी काफी बेहतर बनाया गया है
Renault Kiger Interior Design
इस गाड़ी के इंटीरियर के बात करें तो इसमें ब्लैक कलर का इंटीरियर दिया गया है डैशबोर्ड की क्वालिटी डिसेंट दी गई है इतनी कम बजट में अच्छी खासी क्वालिटी दी गई है इस गाड़ी को अंदर से और सुन्दर बनाने के लिए इसमें एम्बेड लाइट भी दी गई है।
स्टेरिंग की बात करें तो इसमें आपको लेदर रैप पहले से ही दिया गया है इन्फोटेनमेंट सिस्टम के कंट्रोल और एम आई डी के लिए भी कंट्रोल आपको स्टेरिंग में ही मिल जाएंगे, स्टेरिंग को आप टेलीस्कोपिक एडजस्ट नहीं कर पाएंगे इसमें आपको खाली ट्रेड एडजस्ट का ही ऑप्शन दिया जाता है।
गाड़ी में स्पीडोमीटर डिजिटल डिस्प्ले के साथ दिया गया है गाड़ी से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन अधिक से अधिक इस में मिल जाएंगी, इसमें आपको 8 इंच का फ्लोटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो बेहतरीन टच रिस्पांस के साथ आता है जोकि एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले दोनों को सपोर्ट करता है इसमें आपको 4 स्पीकर एवं 4 ट्यूटर दिए गए हैं यह कंपोनेंट स्पीकर के साथ आते हैं, इसमें यानी कि आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलने वाली है।
इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ऐसी दी गई है एसी प्लांट में और रियर पैसेंजर सीट दोनों के लिए दी गई है ऐसी कंट्रोल के नीचे ही आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है वहीं पर आपको पुश स्टार्ट बटन भी मिल जाएगा।
इस गाड़ी में आपको ड्राइवर के लिए आर्म्रेस्ट भी दिया गया है आर्म्रेस्ट के नीचे ही आपको स्पेस भी दिया गया जिसमें आप कुछ भी सामान रख सकते हैं रियर सीट की बात करें तो काफी अच्छा लेग स्पेस दिया गया रियल में ही आप को ऐसी वेंट मिल जाएंगे। पैसेंजर सीट में आपको हेड रेस्ट भी मिल जाएगा जिसे आप आर्जेस्ट भी कर सकते हैं। इस गाड़ी में आपको लेदर सीट नहीं मिलती हैं यह फैब्रिक सीट के साथ आती है।
Renault Kiger Safety features
Renault Kiger |
रोड सेफ्टी की बात करें तो गाड़ी के अंदर आपको 4 एयर बैग दिए गए हैं यह गाड़ी फ्रंट सेंसर के साथ एवं रियर सेंसर दोनों के साथ आती है ABS (Anti locking braking system), EBD (Electronic brakeforce distribution), EBA (Emergency brake assist),सेंट्रल लोक, पावर डोर लोक, चाइल्ड सफेटी लोक, रियर कैमरा जैसे फीचर से लेस है यह SUV
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें