Mahindra XUV 700: ADAS feature से लेस है ये SUV जाने इसकी खासियत के बारे मे
महिंद्रा मोटर्स ने इस गाड़ी में नया ब्रांड logo भी introduce किया है जो देखने में बहुत ही प्रीमियम लुक देता है जो टाटा की पुरानी गाड़ियों में लोगों दिया गया था उस डिजाइन को इस गाड़ी मे चेंज कर दिया गया है इस गाड़ी को काफी एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है और सिर्फ बहुत बेहतरीन लुक भी दिया गया है।
और इसमें आपको एक से एक बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो इससे पहले टाटा मोटर्स ने अपनी किसी भी गाड़ियों में ऐसे फीचर को introduce नहीं किया है आज हम इसी के बारे में आज जानेंगे क्या फीचर्स इस गाड़ी के हैं और क्या प्राइस रखी गई है ।
Mahindra XUV700: Colour Variant
इस गाड़ी में आपको बहुत शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जो आप अपनी चॉइस के अनुसार ले सकते हैं इसमें आपको पांच रंगों का ऑप्शन मिल जाएगा जोकि है एवरेस्ट हाइट, डेजलिंग सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, रेड रेंज और इलेक्ट्रिक ब्लू , यह पांचो बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ आपको मिलेंगे।
Mahindra XUV700: Model variant and price range
इस गाड़ी में आपको 5 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन भी मिल जाएगा और इस गाड़ी में आपको कई सारे वेरिएंट भी मिल जाएंगे यह गाड़ी आपको पैट्रोल इंजिन , डीजल इंजिन मेनुयल और ऑटोमेटिक दोनों transmission के ऑप्शन में मिल जाएगी। आप इनमे कई सारे वैरीएंट मिल जाएंगे जो आप अपने बजट के अनुसार कोई सी भी गाड़ी को बुक करवा सकते हैं बुकिंग आपको नजदीकी किसी भी डीलरशिप से मिल जाएगी या आप ऑनलाइन भी बुक करवा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप Mahindra की ऑफिशल वेबसाइट का यूज कर सकते हैं https://auto.mahindra.com
5 seater option Petrol इंजिन
इसके पहले मॉडल पेट्रोल मैनुअल MX P MT की कीमत बात करें तो यह 12 लाख 49 हजार रूपये रखी गई है और इसके दूसरे मॉडल AX3 P MT 14 लाख 49 हजार कीमत रखी गई है और इसके तीसरे मॉडल AX5 P MT 15 लाख 49 हजार कीमत रखी गई है।
इसके पहले मॉडल पेट्रोल ऑटोमेटिक AX3 P AT की कीमत बात करें तो यह 15 लाख 99 हजार रूपये रखी गई है और दूसरे मॉडल AX5 P AT कीमत 17 लाख 9 हजार कीमत रखी गई है।
7 seater option Petrol इंजिन
इसके पहले मॉडल पेट्रोल मैनुअल AX5 P MT की कीमत बात करें तो यह 16 लाख 9 हजार रूपये रखी गई है और इसके दूसरे मॉडल AX7 P MT 17 लाख 49 हजार कीमत रखी गई है।
इसके पहले मॉडल पेट्रोल ऑटोमेटिक AX7 P AT की कीमत बात करें तो यह 19 लाख 59 हजार रूपये रखी गई है और दूसरे मॉडल AX7 L AT कीमत 21 लाख 29 हजार कीमत रखी गई है।
5 seater option Diesel इंजिन
इसके पहले मॉडल डीजल मैनुअल MX D MT की कीमत बात करें तो यह 12 लाख 99 हजार रूपये रखी गई है और इसके दूसरे मॉडल AX3 D MT 14 लाख 99 हजार कीमत रखी गई है और इसके तीसरे मॉडल AX5 D MT 16 लाख 9 हजार कीमत रखी गई है।
इसके पहले मॉडल डीजल ऑटोमेटिक AX3 D AT की कीमत बात करें तो यह 16 लाख 69 हजार रूपये रखी गई है और दूसरे मॉडल AX5 D AT कीमत 17 लाख 69 हजार कीमत रखी गई है।
7 seater option Diesel इंजिन
इसके पहले मॉडल डीजल मैनुअल AX3 D MT की कीमत बात करें तो यह 15 लाख 69 हजार रूपये रखी गई है और इसके दूसरे मॉडल AX5 D MT 16 लाख 69 हजार कीमत रखी गई है और इसके तीसरे मॉडल AX7 D MT 18 लाख 59 हजार कीमत रखी गई है, चोथे मॉडल AX7 LD MT 20 लाख 29 हजार कीमत रखी गई है।
इसके पहले मॉडल डीजल ऑटोमेटिक AX5 D AT की कीमत बात करें तो यह 18 लाख 29 हजार रूपये रखी गई है और इसके दूसरे मॉडल AX7 D AT 20 लाख 19 हजार कीमत रखी गई है और इसके तीसरे मॉडल AX7 LD AT 21 लाख 99 हजार कीमत रखी गई है, चोथे मॉडल AX7 LD MT 20 लाख 29 हजार कीमत रखी गई है।
Mahindra XUV700: Features
यह गाड़ी ADAS फीचर के साथ आती है इनमे कुछ फीचर ऐसे भी मिल जाएंगे जो आपको और गाड़ियों में देखने को नहीं मिलेंगे जैसे इस गाड़ी का बहुत ही एडवांस फीचर है ADAS क्रूज कंट्रोल इस फीचर को ऑन करने पर आपकी गाड़ी आपके आगे चलने वाली गाड़ी की स्पीड के हिसाब से अपनी स्पीड बनाए रखेगी आगे वाली गाड़ी अगर 60 की स्पीड पर चल रही है तो आपकी गाड़ी भी 60 की रफ्तार पर ही चलेगी।
ADAS हाई स्पीड बीम सिस्टम इस फीचर मे रात के समय गाड़ी एक लिमिटेड स्पीड को पार कर जाती है तो यह ऑटोमेटिकली ऑन हो जाएगी जिससे इस पिक्चर के सहारे रात के समय भी दूर तक देख पायेंगा इस फीचर से व्यू विसूलिटी बढ़ जाएगी।
ADAS ट्रैफिक साइन रेकोजीनेशन इस फीचर में आप की गाड़ी कितनी भी गति पर शहर में चल रही हो और सामने स्पीड साइन बोर्ड नजर आ जाए उस पर कोई निर्धारित स्पीड अगर लिखी हुई है। तो यह फीचर उस साइन बोर्ड को रीड कर के आपकी गाड़ी को उसी स्पीड पर ले आएगा। इससे आप निर्धारित स्पीड का पालन कर पाएंगे और ओवर स्पीड के चालान से भी बच पाएंगे।
Mahindra XUV700: Exterior
Mahindra XUV Exterior |
अब इसके टायर की बात करते हैं इसमें आपको अललोय व्हील मिल जाएगा जिसमें आपको 18 इंच के व्हील दिए गए हैं, इस गाड़ी में आपको नए तरह के डोर हैंडल मिल जाएंगे जो आपकी गाड़ी को नया लुक देता है यह हैंडल पॉप अप हैंडल है जब गाड़ी अनलॉक होती है तो यह हैंडल अपने आप ही बाहर निकल जाते हैं और जब गाड़ी लॉक होती है तो ऑटोमेटिक हीं अंदर की तरफ बंद हो जाते हैं। ऊपर छत पर रूफ रेल दिए गए हैं और इसमें आपको बड़ा स्काई सनरूफ मिल जाएगा जो बहुत ही लग्जरी फिल देता है गाड़ी के बड़े सनरूफ से आप आसमान का नजारा बेहतर ढंग ले सकते हैं।
इसकी विंडो को क्रोम से लाइन किया गया है नीचे की तरफ आपको क्रोम लाइन देखने को मिलेगी, गाड़ी के पिछले हिस्से में आपको रूप स्पाइलर देखने को मिल जाएगा और उसके ऊपर ही आपको शार्क एंटीना भी मिलेगा।
इसमें आपको ड्यूलटोन ऑरवीएम मिरर मिल जाएगा इसी में आपको साइड टर्न इंडिकेटर भी मिलेंगे ,इसी मिरर के नीचे आपको 360 डिग्री कैमरा भी मिल जाएगा आउटर व्यू देखने के लिए काफी मत करेगा
Mahindra XUV700: Interior
Mahindra XUV Exterior |
इसमें आपको इंटीग्रेटेड फुल एचडी सुपरस्क्रीन दी गई है जो Alexa फीचर्स के साथ आता है, इमर्सिव 3D साउंड टेक्नोलॉजी, इंटूटिव ड्राइव मोड, AndrenoX कनेक्ट एप के फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें डोर में ही आपको सीट एडजेस्टमेंट बटन मिल जाते हैं आप अपनी हाइट के अनुसार अपनी सीट को आगे पीछे सेट कर सकते हैं। अगर इसके स्टीरिंग की बात करी जाए तो इसको लेदर रेप किया गया है काफी स्मूथ स्टेरिंग है इस स्टेरिंग में आपको सारे कंट्रोल मिल जाएंगे , इस स्टेरिंग में नया BRAND LOGO देखने को मिलेगा जो देखने में काफी बेहतरीन लगता है इसमें आपको टिल्ड और टेलीस्कोपिक अर्जेस्ट भी अपने हिसाब से कर सकते हैं।
Mahindra XUV700: Seating and comfort
XUV700 की सीटिंग कंफर्ट की बात करें तो इसमें वेलकम सीट दी गई है जैसे ही आप गाड़ी का डोर खोलते हैं सीट अपने आप पीछे की तरफ हो जाती है जिससे ड्राइवर को बैठने के लिए अच्छा स्पेस मिल जाता है और ड्राइवर के बैठने के बाद ऑटोमेटिक ली ही अर्जेस्ट भी हो जाती है जो आपको काफी अच्छा फीचर लगेगा
इसमें आपको बकेट टाइप लेदररेट सीट दी गई है। जो कंफर्ट के लिए बहुत अच्छी तरह से इसको डिजाइन किया गया है लंबी दूरी की ड्राइव के लिए आप इसमें कंफर्ट महसूस करेंगे आपको इसमें थकान महसूस नहीं होने वाली है। लग स्पेस की बात करें तो इसमें काफी अच्छा लग स्पेस मिल जाता है 6 फिट 3 इंच हाइट वालों के लिए काफी है।
बैक पैसेंजर सीट की बात करें तो इसमें आपको अच्छा खासा लेग स्पेस और हेडस्पेस काफी अच्छा दिया गया है इसमें 6 फिट के हाइट के लोगों के लिए काफी बेहतर रहेगा उससे ऊपर हाइट जाने पर थोड़ा सा दिक्कत आ सकती है, पिछली सीट में आपको आर्म्रेस्ट भी मिल जाएगा यह सीटें रीकलाइन भी होती हैं यानि की आप इसको पीछे की तरफ एडजस्ट कर सकते हैं। पीछे की तरफ आप को AC वेंट भी मिल जाएगा यानी पीछे अच्छी एसी कूलिंग रहने वाली है।
Mahindra XUV700: Specifications
इस गाड़ी में आपको turbo petrol with TGDi 1997सीसी और turbo Diesel with CRDi 2184सीसी का इंजन दिया गया है turbo petrol with TGDi Max Power की बात करें तो यह आपको 200Ps की पावर जनरेट करता है, turbo Diesel with CRDi Max Power की बात करें तो यह आपको 155 Ps और 185Ps की पावर जनरेट करता है और इसके Max torque की बात करें तो 360,420,450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 6 गियर मैनुअल ट्रांसमिशन एवं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाएगा।
गाड़ी की डाइमैन्शन की बात करे तो इसकी Lenght 4695 mm, width 1890mm, height 1755mm, wheelbase 2750mm की दी गई है, इसमे आपको 17 inch और 18 inch size के alloy wheel के अलग अलग Design ऑप्शन दिये गये है।
Mahindra XUV700: Safety
महिंद्रा मोटर्स ने इस गाड़ी को सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए काफी ज्यादा ध्यान दिया है इस गाड़ी में आपको ADAS फीचर मिल जाएगा जो सेफ्टी के लिए भी काम करता है, साथ ही इसमें 7 एयर बैग का ऑप्शन मिलेगा ,सीट बेल्ट रिमाइन्डर , ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम,ट्राफिक साइन रेकोजीनेशन, लेन कीप अससिस्ट, ये सभी सेफ्टी से रिलेटेड फीचर्स आपको मिल जाएंगे।
महिंद्रा मोटर्स ने इस मे बेहतरीन फीचर के साथ साथ इसको डिजाइन में भी बेहतर बनाने की पूरी तरह से कोशिश करा है और यह गाड़ी देखने मैं भी बहुत अच्छी लगती है जो ग्राहकों को काफी पसंद भी आ रही है आप लोगों को यह गाड़ी जरूर पसंद आएगी मुझे तो यह गाड़ी बहुत पसंद आई है कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको यह गाड़ी कैसी लगी।
Such a very nice looking car.
जवाब देंहटाएंcar wash services in Florida
car detailing services in Florida